आइये जानते है भारत की सबसे बड़ी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी कौन सी है व टॉप १० डायरेक्ट सेलिंग कंपनी इन इंडिया क्या है तो इस आर्टिकल को आखरी तक जरूर पढ़ें।
आज की डेट में अगर कोई बिजनेस सबसे ज्यादा तेजी से बड़ रहा है तो वह है नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस जिन्हें बढ़ाने का मुख्य काम कर रही है डारेक्ट सेलिंग कंपनियां जिन्हें अनेक नामों से जाना जाता है।
आज की डेट में डारेक्ट सेलिंग बिजनेस भारत मे तेजी से अपने पैर पसार रहा है आपको बता दूं डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस को चलाने के लिए डायरेक्ट सेलिंग कंपनी लिस्ट इन इंडिया जरूरत पड़ती है जो आपके बिजनेस को चलाती है इसी Direct Selling को Network Marketing के नाम से जाना जाता है।
> किसी भी कंपनी की एजेंसी (फ्रेंचाइजी) कैसे लें?
नेटवर्क मार्केटिंग क्या है (What is Network Marketing)
बिजनेस की दुनिया में Network Marketing एक नया शब्द जुड़ गया है जिससे हम अपने बिजनेस को कम समय में एक सफल मोकाम तक लेजा सकते है और सफलता प्राप्त कर सकते है लेकिन जो लोग इस फील्ड से जुड़ना चाहते है उनके मन में एक सवाल अक्सर रहता है नेटवर्क मार्केटिंग क्या है।
तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं नेटवर्क मार्केटिंग एक तरह का बिजनेस प्लान होता है जिसमें लोग सीदे कंपनी से जुड़कर सामान को ग्राहकों तक पहुचाते है सीदे सरल शब्दों में कहे तो नेटवर्क मार्केटिंग उत्पात को उपभोक्ता तक पहुचाने का सीदा सरल माध्यम है जिससे उपभोक्ता डायरेक्ट कंपनी से जुड़ जाता है इसमें उपभोक्ता को कई फायदे मिलते है जैसे कि कैशबैक, प्रोडक्ट पर छूट, बेहतर क्वालिटी प्रोडक्ट इत्यादि।
उदारण के लिए मान लीजिए आप किसी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से जुड़ चुके है इसी तरह आप और लोगों को अपने माध्यम से जुड़ते है ऐसे ही वह व्यक्ति किसी और को जोड़ता है तो इस तरह से एक नेटवर्क चेन बन जाती है आपके नीचे जितने ज्यादा व्यक्ति जुड़ते है आपको फायदा भी उतना ज्यादा होता है इसमें कमीशन के साथ कई तरह की छूट एवं फायदे मिलते है।
नेटवर्क मार्केटिंग भारत मे एक नया बिजनेस आईडिया है लेकिन और देशों में ये काफी पुराना हो चुका है इसकी सबसे पहले शुरुआत न्यूयॉर्क में 1886 में हुई थी जिसमे एवोन नाम की कंपनी ने महिलाओं के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट्स और फ्रेगरेंस बेचा करती थी।
भारत की सबसे बड़ी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी कौन सी है | India's largest direct selling company in hindi
आपको नीचे नंबर बाय नंबर बताया गया है टॉप 10 डारेक्ट सेलिंग कंपनियां कोन सी है तो चलिए जानते इनकी लिस्ट और विस्तार से इनके बारे में।
डायरेक्ट सेलिंग कंपनी लिस्ट इन इंडिया 2022
- Vestige marketing private limited
- Herbalife
- Amway
- forever living products
- IMC
- Modicare
- keva
- Mi lifestyle
- Shafeshop
- win nature international pvt
1. Vestige marketing private limited
डायरेक्ट सेलिंग कंपनी में पहला नाम Vestige का आता है साथ ही ये कंपनी भारत में काफी तेजी से बड़ रही है यदि इसके सालाना टर्नओवर की बात की जाए तो 2000 करोड़ के आसपास है इस तरह Vestige Bharat Ki Number One Selling Company है।स्थापना - 2004
संस्थापक - गौतम बाली
भारत में Distributors - 1 लाख
भारत में कुल Revenue - 732 करोड़
परिचालन देशों की संख्या - 5
देश - भारत
2. Herbalife
इस कंपनी को सेलिंग के हिसाब से दूसरा स्थान प्राप्त है Herbalife निधि इंडिया में नेटवर्क मार्केटिंग और सड़क प्रचार के लिए अपनी सेवा देती है। स्थापना - 1980
संस्थापक - मार्क और ह्यूजेस
देश - अमेरिका
भारत में Distributors - 1 लाख 80 हजार
भारत में कुल Revenue - 2424 करोड़
परिचालन देशों की संख्या - 90+
3. Amway
Amway तीसरे नंबर की डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जो कि प्रोडक्ट के आधार पर चलती है आप भी Amway के प्रचार आए दिन टीवी पर देखते होंगे। स्थापना - 1973
संस्थापक - रिचर्ड डेवोस और जे वान एण्डल
देश - अमेरिका
भारत में Distributors - 5 लाख 50 हजार
भारत में कुल Revenue - 1900 करोड़
परिचालन देशों की संख्या - 100+
4. forever living products
forever living products डायरेक्ट सेलिंग में चौथे स्थान पर आती है एवं नेटवर्क मार्केटिंग को बढ़ावा दे रही है और ये भारत में भी अपनी सेवाएं देती है। स्थापना - 1978
संस्थापक - रेक्स मग्न
देश - अमेरिका
भारत में Distributors - 90 हजार
भारत में कुल Revenue - 954 करोड़
परिचालन देशों की संख्या - 160+
5. IMC
Imc डायरेक्ट सेलिंग और नेटवर्क मार्केटिंग के लिए काम करती है और यह भी भारत मे अपनी सेवाएं दे रही है। स्थापना - 2007
संस्थापक - अशोक भाटिया और सत्यन भाटिया
देश - भारत
6. Modicare
ये भी एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जो कि भारत मे अपनी सेवाएं दे रही है Modicare एक प्रोडक्ट बेस्ट डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है। स्थापना - 1973
संस्थापक - समीर मोदी
देश - भारत
भारत में Distributors - 1 लाख 20 हजार
भारत में कुल Revenue - 1634 करोड़
परिचालन देशों की संख्या - 9
7. keva
Keva भी एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जो डायरेक्ट सेलिंग के तरीके पर काम करती है और लोगो को सीदा प्रोडक्ट उपलब्ध कराती है keva कंपनी भी भारत मे चल रही है ओर लोगो की तरह आप भी यहाँ से अच्छा बिजनेस कर सकते है। 8. Mi lifestyle
Mi lifestyle भी एक प्रोडक्ट बेस कंपनी है जो कि नेटवर्क मार्केटिंग पर काम करती है और ग्रहकों को प्रोडक्ट प्रोवाइड कराती है। स्थापना - 2013
संस्थापक - प्रवीण ज चंदन
देश - भारत
भारत में Distributors - 1 लाख 10 हजार
भारत में कुल Revenue - 1200 करोड़
परिचालन देशों की संख्या - भारत
9. Shafeshop
दोस्तों ये कंपनी भी नेटवर्क मार्केटिंग के लिए काम करती है और लोगो को प्रोड्यूस प्रोवाइड कराती है जो कि वर्तमान में भारत मे भी चल रही है। 10. win nature international pvt
ये कंपनी नेटवर्क मार्केटिंग में दसवें स्थान पर आती है ये भी एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है एवं प्रोडक्ट के जरिये चलती है इससे भी लगातर लोग जुड़ रहे है और अपने बिजनेस को ग्रोथ करा रहे है क्योंकि इस कंपनी का मार्केटिंग प्लान काफी सीदा और सरल है ये भी direct selling company 2021 में भारत मे चल रही है।
ऊपर बताई गई सभी डायरेक्ट सेलिंग कंपनियां ऐसी है जो आज की डेट में डायरेक्ट सेलिंग के बिजनेस को एक नया मोकाम दे रही है बैसे तो मर्केट में हजारों डायरेक्ट सेलिंग कंपनियां मौजूद है जो अपनी सेवाएं देती है लेकिन यहाँ हमने उन्हीं कंपनियों के बारे में जिक्र किया जो भारत में एक्टिव है और भारत में सबसे अच्छी सेवाएं प्रदान कर रही है।
निष्कर्ष
उमीद करता हूँ अब आप जान गए होंगे Bharat ki sabse badi direct selling company कौन सी है हमने जो जानकारी डारेक्ट सेलिंग कंपनियों के ऊपर दी है वो उनकी पॉपुलैरिटी के हिसाब से है यानी कि कौन सी कंपनी भारत मे कौन सा स्थान रखती है यदि आप इसी तरह के बिजनेस आईडिया हर दिन चाहते है तो हमारी वेबसाइट Hindisenet पर आते रहे।
0 टिप्पणियाँ