आइये जानते है 10000 में कौन सा बिजनेस करें आज के समय मे नोकरी करने वाले हर व्यक्ति का सपना होता है उसका खुदका बिजनेस हो जिससे खुदकी दम पर पैसा कमाया जा सके लेकिन आर्थिक तंगी और पेसो की कमी के कारण खुदका बिजनेस शुरू नहीं कर पाते है इसलिए आज की पोस्ट खास कर उन्हीं लोगों के लिए है जो चाहते है कम पैसे में कौन सा बिजनेस शुरू करें।
10000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें
आज में आपको यहां एक नहीं पूरे पाँच कम लागत के बिजनेस के बारे में अच्छे से बताऊंगा जो कि ऐसे 10000 की लागत के बिजनेस होंगे जिनके सक्सेस होने की संभावना पूरी है तो अब जानते है।
1. हेयर सैलून का बिजनेस
दोस्तों ये एक ऐसा बिजनेस है जिसके सक्सेस होने की संभावना सबसे ज्यादा होती है आज के समय मे महिला हो या पुरूष सभी अपने फ़ैशन के लिए जागरूक रहते है ऐसे में आप किराये पर दुकान लेकर हेयर सैलून का बिजनेस शुरू कर सकते है।
यदि आप ग्रामीण इलाके से आते है तो ये बिजनेस आपके लिए ज्यादा अच्छा बिजनेस आईडिया है क्योंकि गांव में आपको गिने चुने हेयर सैलून शॉप देखने को मिलेंगे वो भी ऐसे जिनको बाल काटने ओर दाढ़ी बनाने के अलावा कुछ भी न आता हो लेकिन आप आजकल के युवाओं को ध्यान में रखकर हेयर सैलून की शॉप खोले जिसे बाल और दाढ़ी तक सीमित न रख कर फेसिअल इत्यादि को भी शामिल जरूर करें।
2. वाहन धुलाई का बिजनेस
वाहन धुलाई एक ऐसा बिज़नेस है जिसके सफल होने के संभावना काफी ज्यादा होती है यदि आप शहरी क्षेत्र मे रहते है तो जानते ही होंगे घर पर वाहन धोना कितना मुश्किल होता है ऐसे में अगर खुदका ट्यूबेल न हो तो वाहन मालिकों के लिए गाड़ी धोना नामुमकिन सा हो जाता है ऐसे में आपको वाहन धुलाई के बिजनेस स्टार्ट करना अच्छा विकल्प होगा चूंकि इन बिजनेस को काफी कम लागत में शुरू किया जा सकता है और कम लागत में ज्यादा कमाई की जा सकती है।
3. जंक फूड का बिजनेस
आजकल के लोग जंक फूड को कितना पसन्द करते है ये तो आप सभी भलीभांति जानते है यदि आपके पास बड़ा बिजनेस करने के लिए पैसे नहीं और सोच रहे है की कम लागत का बिजनेस कौन सा है तो जंक फूड का ठेला लगा सकते है इसे आप स्याम के समय ऐसे स्थान पर लगायें जहां भीड़भाड़ वाला इलाका हो और लोगों की आवक जावक भी बनी रहती हो।
4. जूस की दुकान
अगर आप कम पैसे खर्च कर ज्यादा पैसे कमाने की सोच रहे है तो जूस का बिजनेस स्टार्ट करने के बारे में जरूर सोचे यदि आप जिम सेंटर के बाहर अपना जूस का ठेला लगाते है तो गारंटी के साथ डेली के हजार रुपये यानी महीने के 30 हजार रुपये आसानी से कमा सकते है क्योंकि जिम करने वालों को जूस और फ्रूट लेने की सलाह दी जाती है यदि आप जिम सेंटर के बाहर ही अपना जूस की शॉप लगाते है तो जिम करने वालों को भी जूस के लिए कही भटकना नहीं होगा और आप भी पैसे कमा पाएंगे।
5. अंडे की दुकान
अगर जिम की बात की है तो ये बात भी आपको पता ही होगा जिम करने के दौरान एक अच्छी डाइट लेनी होती है और ट्रेनर द्वारा भी फ्रूट के साथ अंडे खाने की सलाह दी जाती है क्योंकि इनसे आपको अच्छा प्रोटीन मिल जाता है तो क्यों न आप जिम सेंट्रर के बाहर अंडे का शॉप या टेका लगाने लगे जो कि आपके लिए अच्छे पैसे कमाकर देगा दोस्तों यकीनन आप इस तरीके से कम लागत में एक अच्छा बिजनेस कर सकते है।
Conclusion
उमीद करता हूँ अब आप जान गए होंगे 10000 Hajar Me Kaun Sa Business Karen ऐसे ही कम लागत में अधिक मुनाफे वाले बिजनेस के बारे में जानना चाहते है तो मुझे कमेंट करे।
यह भी पढ़ें
0 टिप्पणियाँ