जिओ फ़ोन से जिओ फ़ोन में वाईफाई कैसे कनेक्ट करे
जिओ फोन को तो सभी जानते है क्योंकि ये अब तक का सबसे सस्ता 4G फ़ोन है जो कि ग्राहकों को बेहद कम कीमत में मिल जाता है साथ ही इस कीपैड फ़ोन ने स्मार्टफोन की तरह ही लगभग सभी फ़ीचर्स देखने को मिलते है जैसे कि चैटिंग के लिए Whatsapp, Facebook, कॉल ट्रांसफर करने के लिए कॉल डिवाइडर इत्यादि।
अगर आप जिओ फ़ोन को किसी दूसरे मोबाइल या कंप्यूटर से कनेक्ट करना चाहते है तो आसानी से कर सकते है क्योंकि हमें इसमें wifi का ऑप्शन देखने को मिल जाता है वही अगर एक जिओ फ़ोन को दूसरे जिओ फ़ोन से wifi की मदद से कनेक्ट करने चाहते है तो ये सम्भव नहीं है।
क्योंकि Jio Phone में सिर्फ Wifi का फीचर दिया गया न कि Hotspot का यानी कि आप अपने जिओ फ़ोन को कंप्यूटर या स्मार्टफोन से कनेक्ट तो कर सकते हो लेकिन जिओ फ़ोन में हॉटस्पॉट की मदद से अन्य डिवाइस में डेटा शेयर नहीं कर सकते कारण इसमें हॉटस्पॉट का विकल्प नहीं है।
अगर सीदे सरल शब्दों में कहूँ तो जिओ फ़ोन में सिर्फ wifi का फ़ीचर ही दिया गया इसमें आपको hotspot का फीचर देखने को नहीं मिलता लेकिन आने वाले समय मे जिओ फ़ोन में hotspot का फ़ीचर भी देखने को मिल सकता है।
अगर आप दूसरे डिवाइस के hotspot से अपना जिओ फ़ोन कनेक्ट करना चाहते है तो इस काम को नीचे बताए गए तरीके के की मदद से आसानी से कर सकते है।
- सबसे पहले आपको jio phone की setting में जाना होगा।
- इसके बाद wifi के विकल्प पर जाए।
- यहाँ आपको wifi सेटिंग off दिखाई दे रही होगी इसे आपको on करे देना होगा।
- On करने पर आपके सामने उपलब्ध सभी wifi network दिखने लगेंगे।
- इसके बाद आप जिस भी डिवाइस से अपना जिओ फ़ोन कनेक्ट करना चाहते है उस पर क्लिक कर कनेक्ट कर सकते है।
रही बात जिओ फ़ोन से जिओ फ़ोन में wifi कनेक्ट करने की तो ऐसा कोई तरीका नही है अगर आपके पास ऐसी कोई ट्रिक है तो कमेंट में शेयर जरूर करे इससे कई लोगो की मदद होगी अगर आर्टिकल पसन्द आए तो दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें।
0 टिप्पणियाँ